पदार्थों कि वर्गीकरण ( Classification of Materials )
हिंदी में सामग्री का वर्गीकरण
1. प्रस्तावना ( Introduction)
घरेलू इलेक्ट्रिकल उपकरण , जो कि हम उपयोग करते हैं , कई बार कार्य करते - करते अचानक बंद हो जाते हैं । जैसे हीटर , पंखा , ओवन , फ्रिज , बल्च इत्यादि । यदि हम इनमें प्रयुक्त होने वाले इलेक्ट्रिकल पदार्थों का सही चयन इन पदार्थों के भौतिक , रसायनिक मेकेनिकल आदि गुणों के आधार पर करें , तो यह इलेक्ट्रिकल उपकरण ज्यादा समय के लिए प्रयोग में लाये जा सकते हैं । इस अध्याय में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रयुक्त पदार्थों का वर्गीकरण उनके परमाणु संरचना के आधार पर किया गया है ।
2. परमाणु संरचना के आधार पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पदार्थों का वर्गीकरण ( Classification of Electrical Engineering Materials with Reference to their Atomic Structure )
किसी भी पदार्थ को परमाणवीय संरचना के आधार पर वर्गीकृत करने के लिए उस तत्व को संयोजकता की मुख्य भूमिका होती है अर्थात् संयोजकता के आधार पर इंजीनियरिंग पदार्थों का वर्गीकरण तालिका के अनुसार कर सकते हैं ।