निर्बल अर्द्धचालक ( Poor Semi - conductors )
वे पदार्थ जिनकी परमाणवीय संरचना में पाँच संयोजी इलेक्ट्रॉन होते हैं उन्हें पाँच संयोजी पदार्थ कहते हैं इसीलिये इन्हें निर्बल अर्द्धचालक कहते हैं अर्थात् पाँच संयोजकता वाले पदार्थ निर्बल अर्द्धचालक होते हैं ।
जैसे- नाइट्रोजन , फॉस्फोरस , आर्सेनिक , एन्टेंमनी तथा बिस्मथ आदि ।
व्याख्या ( Explanation ) : परिभाषा के अनुसार , " वे पदार्थ जिनकी बाह्यकोश में पाँच इलेक्ट्रॉन होते हैं , निर्बल अर्द्धचालक कहलाते हैं । इस प्रकार के पदार्थ का प्रयोग शुद्ध अर्द्धचालकों में अशुद्धि मिलाने में करते हैं । इनकी संयोजकता पाँच होती है । नाइट्रोजन , फॉस्फोरस तथा आर्सेनिक निर्बल अर्द्धचालक पदार्थों की परमाणु संरचना प्रदर्शित की गई है ।
संकेत - N
परमाणु क्रमांक - 7
बोर बरी संरचना - 2 , 5
नाइट्रोजन
संकेत -P
परमाणु क्रमांक - 15
बोर बरी संरचना - 2 , 8 , 5
फॉस्फोरस
संकेत - As
परमाणु क्रमांक - 33
बोर बरी संरचना - 2 , 8 , 18 , 5
आर्सेनिक
: नाइट्रोजन , फॉस्फोरस तथा आर्सेनिक निर्बल अर्द्धचालक पदार्थों की परमाणु संरचना
चूँकि नाइट्रोजन , फॉस्फोरस तथा आर्सेनिक की बाहरी कक्षा में पाँच - पाँच इलेक्ट्रॉन हैं । अतः यह इलेक्ट्रिसिटी के निर्बल अर्द्धचालक हैं ।